जवानों ने बहादुरी के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों का किया सामना: आईजी सुंदरराज पी - Police naxalite encounter bilapur
बीजापुर के तर्रेम थाना इलाके के अंतर्गत जोनागुड़ा इलाके में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं. वहीं एक जवान अब भी लापता बताया जा रहा है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. दोपहर को पुलिस की रेस्क्यू टीम ने सभी जवानों के शव को बरामद किया है. वहीं नक्सलियों ने हथियार लूट लिए हैं. आईजी ने कहा कि जवानों ने बहादुरी के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों का सामना किया. नक्सलियों के कोर इलाके में ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.