बस्तर के काले गेहूं से बीमारियां होंगी दूर, हेल्दी होंगे भरपूर ! - BASTAR NEWS
आप खुद को हेल्दी रखने लिए कभी अच्छे क्वॉलिटी के गेंहू की रोटी, कभी मल्टीग्रेन आटे की रोटी तो कभी ज्वार या बाजरे का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या आपने सुना है कि काले गेंहू का इस्तेमाल आपके शरीर को कई बीमारियों से दूर और फिट रख सकता है. अगर नहीं तो चलिए बस्तर, जहां न्यूट्रीशन से भरपूर काले गेंहू की खेती हो रही है. विदेशी मार्केट में इसकी बहुत मांग है.