छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार - mahakumbh 2021

By

Published : Jan 27, 2021, 10:33 PM IST

देहरादून : हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बहुत महत्व है. ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है. भारत में हर 12वें वर्ष हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है. हालांकि, इस बार हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन 11 साल पर ही किया जा रहा है. महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और संत-साधुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार को तैयार किया जा रहा है. मौजूदा समय तक महाकुंभ से जुड़े लगभग सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. कुछ कार्य बचे हुए हैं, जो युद्ध स्तर पर चल रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है कि महाकुंभ मेले को लेकर अभी तक शासन स्तर पर कितने दौर की बैठकें हुईं और मेला क्षेत्र में किन कार्यों को पूरा किया गया है. कोरोना महामारी के बीच महाकुंभ 2021 का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है. कोरोना ने महाकुंभ की तैयारियों में रोड़ा अटकाया है. क्योंकि 4 हजार करोड़ के बजट वाला महाकुंभ महज 800 करोड़ रुपए में सिमट गया है. साथ ही उत्तराखंड सरकार मात्र 48 दिनों के लिए महाकुंभ का आयोजन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details