ग्राम सरकार : बलौदाबाजार के गोविंदवन गांव की जनता की राय
ग्राम सरकार: ETV भारत की टीम आज बलौदा बाजार जिले के गोविंदवन गांव पहुंची. गांव के लोगों ने बताया कि यहां खेल मैदान की सबसे बड़ी समस्या है. साथ ही बताया कि पानी टंकी के निर्माण हुए 8 साल हो गए है, लेकिन अभी तक गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पाया है. बता दें कि गांव से लगे हुए कई क्रेशर यहां चल रहे हैं जिसके चलते गांव का वातावरण हमेशा प्रदूषण से भरा रहता है.गांव में अभी भी नाली, बिजली, पानी और आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है.