ग्राम सरकार: राजनांदगांव के गठुला की जनता की राय - Rajnandgaon news update
ग्राम सरकार: ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव के गठुला पहुंची, जहां टीम ने ग्रामीणों से बात की. गठुला में मूलभूत समस्याओं की बात करें तो पानी, नाली, सड़क, तालाब, पेयजल जैसी सुविधाओं का अभाव है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान हैं. गांव की मुख्य समस्याओं की बात करें तो आश्रित महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रहा है.