महासमुंद जिले की महिलाओं ने भूपेश सरकार से लगाई ये गुहार - गोबर बेचकर लाखों रुपयों की कमाई
नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना छत्तीसगढ़ के गांवों की दशा और दिशा दोनों बदल रही है. इससे जुड़कर परिवार का लगभग हर सदस्य कमाई कर रहा है. पहले काम के लिए भटकने वाले ग्रामीण अब गांव में ही रोजगार मिलने से काफी खुश है. महासमुंद जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि उन्हें स्थायी रोजगार मिल गया है. हालांकि उनका कहना है कि खाद का रेट थोड़ा और बढ़ाने की जरूरत है.