युवा गजलकार आमिर हुसैन ने सरगुजा के युवाओं को गाना सीखने की दी नसीहत - ghazalkar amir hussain
राजस्थान के उदयपुर से सरगुजा पहुंचे मशहूर युवा गजलकार आमिर हुसैन (Famous young Ghazalkar Amir Hussain) ने ETV भारत से खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान आमिर ने संगीत सीखने वाले युवाओं को नसीहत भी दी है. आमिर ने बताया कि उनके नाना बड़े संगीतकार थे और उनके घराने में संगीत नाना के समय से चला आ रहा है. आमिर को संगीत की तालीम उनके वालिद (पिता) ने दी है. इसके बाद आमिर ने संगीत में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
Last Updated : Dec 28, 2021, 11:11 PM IST