छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने बच्चे को दिलाई नई साइकिल - कुल्हाड़ी घाट

By

Published : May 28, 2021, 3:57 PM IST

गरियाबंद: पुलिस और प्रशासन की टीम नक्सल प्रभावित कुल्हाड़ी घाट (Kulhadi Ghat) पहुंची थी. यहां शिविर लगाकर उन लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा था. अधिकारियों के समझाने पर एक ही दिन में 629 गांववालों ने टीका लगवा लिया. लेकिन इन सबके बीच एक बच्चे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. हुआ यूं कि एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) की नजर ग्रामीणों से बात करते-करते टूटी साइकिल (bicycle) पर खेल रहे एक मासूम कुबेर पर पड़ी. उसने अच्छे से मास्क (Mask) लगाया था. एसपी उसके पास पहुंचे और पूछा कि मास्क क्यों लगाते हैं ? मासूम ने जो जवाब दिया, उसने एसपी का दिल जीत लिया. एसपी ने अपने पैसों से कुबेर को नई साइकिल दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details