शहीद रत्तू जगदीश को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब - शहीद रत्तू जगदीश को अंतिम विदाई
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में देश ने 22 वीर सपूतों को खो दिया है. नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए हमारे देश के 22 वीर जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. इन्हीं में से एक शहीद जो की आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के रहने वाले थे. उनका नाम था रत्तू जगदीश. जब रत्तू जगदीश का पार्थिव शरीर विजयनगरम पहुंचा तो उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. भारी संख्या में लोग उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुए. अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हवा में तीन राउंड गोली फायर कर रत्तू जगदीश को विदाई दी गई.
Last Updated : Apr 7, 2021, 2:12 AM IST