सीआरपीएफ के 82वां स्थापना दिवस: रायपुर में आयोजित की गई शस्त्र प्रदर्शनी - सीआरपीएफ स्थापना दिवस
रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आज अपना 82वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शस्त्र प्रदर्शनी के साथ ही सेल्फी जोन और सीआरपीएफ को समझने के लिए तरह-तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा सीआरपीएफ बैड ने भी प्रदर्शन किया है.