रायगढ़ में श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा फ्रॉड का तरीका - Fraud in the name of labor card in Raigarh
श्रमिक कार्ड बनाने के बहाने ग्रामीणों से ठगी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यूट्यूब से ठगी करने का तरीका सीखा और लगभग 2 लाख रुपये की ठगी की. आरोपियों से 1 लाख 66 हजार नगद, लैपटॉप, मोबाइल, कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और एटीएम कार्ड जब्त किया गया है. आरोपी जांजगीर जिले के रहने वाले हैं. आरोपी का नाम पुष्पेंद्र कुमार और भारती है.