जब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सीएम भूपेश बघेल को दी पीएम पद के लिए शुभकामनाएं - Korba News
कोरबा के टीपी नगर स्थित राजीव इनडोर ऑडिटोरियम (Rajiv Indoor Auditorium) में वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया था. पूरे मंच पर लोग हंस पड़े जब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Former Home Minister Nankiram Kanwar) ने कार्यक्रम को संबोधित किया तो उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को लेकर कहा कि मेरी शुभकामनाएं है कि, आप खूब आगे बढ़ें. आज सीएम हैं, कल पीएम बनें. इस पर समारोह में वर्चुअली जुड़े सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी खुद को रोक नहीं पाए और चुटकी लेते हुए कहा कि ननकी भैया मोदी जी सुन रहे हैं. (PM Modi) ननकी ने जवाब दिया कि उनका डंका तो पूरे विश्व में बज रहा है. समारोह में सीएम के ठहाकों की आवाज गूंज उठी.