मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज
एक अप्रैल से देवभूमि उत्तराखंड में महाकुंभ का मेला शुरू हो गया है. हरिद्वार में 1 अप्रैल से शुरू हुआ महाकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा. महाकुंभ मेले की दिव्यता और भव्यता के लिए हरिद्वार में खास इंतजाम किए गए हैं. महाकुंभ में पहला शाही स्नान 11 मार्च 2021 को हो चुका है. वहीं दूसरा शाही स्नान पहले स्नान के 1 महीने बाद 12 अप्रैल सोमवार को सोमवती अमावस्या के दिन होगा. तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल बुधवार को मेष संक्रांति के मौके पर होगा. चौथा और आखिरी शाही स्नान चैत्र के महीने में पूर्णिमा के दिन होगा.