कांकेर की निरूपा सलाम और मंजुलता सोरी कैसे बनीं धाकड़ गर्ल ! - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
8 मार्च को विश्वभर में महिलाओं के सम्मान के लिए महिला दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को समाज में योगदान, बलिदान और संघर्ष को याद किया जाता है. यह महिलाओं के लिए प्रशंसा का दिन है. महिलाओं ने हर सेक्टर में अपना लोहा मनवाया है. ऐसी ही दो युवतियों से ETV भारत आपकी पहचान करा रहा है. कांकेर की निरूपा सलाम और मंजुलता सोरी ने वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग में अपना लोहा मनवाया है. इन दोनों महिलाओं ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. कैसे छोटे से शहर से निकलकर इन्होंने अपना सफर तय किया.