धान खरीदी केंद्रों पर BJP का प्रदर्शन घड़ियाली आंसू: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत - बीजेपी किसान मोर्चा
बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश भर में धान खरीदी केंद्रों पर जाकर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी किसान मोर्चा की मांग है कि 15 फरवरी तक धान खरीदी की तारीख बढ़ाई जाए. इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था जो ठप पड़ी हुई है उसे सुचारु रुप से चालू किया जाए. जिस पर पलटवार करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'हमारे विपक्ष के मित्र जो सभी धान खरीदी केंद्रों पर जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं यह घड़ियाली आंसू है. यह सिर्फ दिखावा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.'