नेपाल में बाढ़ ने मचाई तबाही, लोगों का जीना हुआ मुहाल - flood rescue operation
नेपाल में मूसलाधार बारिश(torrential rain in nepal) के बाद आई बाढ़ से(Flooding in nepal) जलप्रलय के हालात हैं. सैलाब से कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं. बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार से कई पुल टूट गए हैं. बचावकर्मियों को भी पुल टूटने के कारण मुश्किलें आ रही हैं.मध्य नेपाल के सिंधुपालचोक में मेलम्ची नदी में बाढ़ आ गई है.मेलम्ची नदी के किनारे के गांवों में क़रीब 300 झोपड़ियां बह गई है.फिलहाल नेपाल पुलिस, सेना और सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बचाव और राहत कार्य जारी है.