छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों को नम आंखों से दी गई विदाई - Tributes paid to soldiers
नारायणपुर नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ के 5 जवान शहीद हो गए. इस नक्सल हमले के बाद पूरे प्रदेश की आंखें नम है. शहीद सेवकराम सलाम, करन देहारी, पवन मंडावी, जयलाल उइके और विजय पटेल को नम आखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी.
Last Updated : Mar 26, 2021, 9:25 PM IST