दंतेवाड़ा की पहली गारमेंट फैक्ट्री: यहां के बने कपड़े बनेंगे जिले की पहचान
दंतेवाड़ा: नक्सल हिंसा से प्रभावित दंतेवाड़ा की तस्वीर बदल रही है. जिस जिले को देश नक्सली हिंसा से जानता है. अब वहां के सिले कपड़ों की सप्लाई पूरे देश में होगी. दूरस्थ इलाकों की लड़कियां और महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर होंगी बल्कि उनके हाथ के हुनर को नई पहचान मिलेगी.शासन-प्रशासन की मदद से महिलाएं यहां कपड़ा फैक्ट्री का संचालन कर रही हैं.