Udhampur Express की चार बोगियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड - Hetampur Railway Station
मध्य प्रदेश के मुरैना में उधमपुर एक्सप्रेस (Udhampur Express Train) की चार बोगियों में अचानक आग (Fire in Udhampur Express train) लग गई. यह दुर्घटना मुरैना और धौलपुर के बीच हेतमपुर रेलवे स्टेशन (Hetampur Railway Station) के पास हुई है. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. यह ट्रेन उधमपुर से दुर्ग (छत्तीसगढ़) (Udhampur to Durg Chhattisgarh) जा रही थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कर रही है.