Maa Bamleshwari Temple की दुकानों में आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा - Maa Bamleshwari temple
डोंगरगढ़ के ऊपर पहाड़ पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर की दुकानों में आग लगने से सनसनी फैल गई. लगभग 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है. घटना देर रात की है. आग किन कारणों से लगी इसका पता चल नहीं पाया है. आग लगने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी की मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 10 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग के लगने का कारण की जांच जारी है.