fire in mopka paddy collection center: बंद धान संग्रहण केंद्र में लगी भीषण आग, एक लाख क्विंटल धान जलने से बचा - मोपका धान संग्रहण केंद्र में आग
बिलासपुर मोपका धान संग्रहण केंद्र में देर अचानक शाम भीषण आग लग गई. लेकिन गनीमत रही की इस केंद्र में रखा धान नहीं जला. यहां करीब 6 साल पुराना धान रखा हुआ था. आग से धान को कोई नुकसान हीं हुआ है. आग पर काबू पा लिया गया है