बिजली गुल खेती बंद, देखें वीडियो
धमतरी जिला कृषि के क्षेत्र में अग्रणी जिला है. यहां दोनों सीजन में धान की बंपर पैदावारी होती है. इसके बावजूद इन दिनों यहां के किसान परेशान है. दरअसल किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे है. खेतों में किसान रोपाई और बुआई का काम कर रहे है, लेकिन इसके लिए किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. खरीफ के सीजन में मानसून के भरोसे खेती हो जाती है. रबी सीजन में किसान पंप और बोर के भरोसे रहते है. जिले में बिजली की आंख मिचोली किसानों की खेती पर भारी पड़ रही है.किसानों का कहना है कि यही हाल रहा तो वे बर्बाद हो जाएंगे. अधिकारी मेंटनेंस का हवाला दे रहे हैं.