छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बेटे के जुटाए 1 लाख 60 हजार के सिक्के बोरियों में भरकर पहुंचा किसान, खरीद लिया ट्रैक्टर - बे

By

Published : Jun 16, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 5:28 PM IST

बिलासपुर जिले के मनवा गांव में रहने वाले किसान रमेश ने इस बात को सच साबित किया है कि अगर एक-एक पैसा जोड़ा जाए तो सपने पूरे हो जाते हैं. अपने गांव में परचून की छोटी सी दुकान चलाने वाले रमेश जब बोरियों में सिक्के भरकर ट्रैक्टर खरीदने के लिए पहुंचे तो सब देखते रह गए. रमेश पिछले तीन साल जब घर लौटते थे तो सिक्के अपने बच्चे को देते थे. बच्चा मां के पास सिक्के जमा करता रहा और रमेश ने आज उन्हीं सिक्कों से ट्रैक्टर खरीद लिया. रमेश खेती बाड़ी से समय कुछ समय निकालकर दुकान भी चलाते हैं. गांव में अब भी अधिकतर खरीदार सामान के एवज में सिक्के ही देते हैं. रमेश बताते हैं कि दिनभर की ग्राहकी के बाद गल्ले से नोट निकालकर गिन लेते थे और सिक्कों को बड़े बेटे गगन को सौंप देते थे. बेटा पहले छोटी सी पेटी में सिक्के रखता था. जब वह भर जाती तो मां और बेटा सिक्के गिनते और पॉलीथिन में बांधकर खाद वाली बोरी में रख देते. एक दिन रमेश की पत्नी और बेटे ने उससे खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने को कहा और बोरियों में रखे सिक्के उनके हवाले कर दिए. सिक्के लेकर रमेश एजेंसी पहुंचे और संचालक ने चाबी उनके हाथ में थमा दी.
Last Updated : Jun 16, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details