'बजट में की गई घोषणओं का सीधा लाभ हमें नहीं मिलेगा' - gariyaband farmar reaction on budget
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 पेश किया. इस बजट को किसानों का बजट भी कहा जा रहा है. इस बजट के पेश होने के बाद ETV भारत किसानों के बीच पहुंचा और उनसे जानने की कोशिश की गई इस बजट 2020-21 किसानों की उम्मीद पर कितना खरा उतरा. इसके जवाब में किसानों ने कहा कि बजट में जो भी घोषणनाएं की गई है उसका सीधा लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. साथ ही किसानों ने भी कहा कि जो घोषणनाएं की गई है वो किसानों के लिए काफी नहीं है. वहीं कुछ किसानों ने इस बजट का समर्थन भी किया है.