लोकल ट्रेनों का 'स्पेशल' किराया - बिलासपुर न्यूज
बिलासपुर से चलने वाली लोकल ट्रेनों का किराया दो से तीन गुना बढ़ गया है. जिससे यात्री काफी परेशान है. यात्रियों ने रेलवे की इस पहल की कड़ी निंदा की है.11 महीने से बंद लोकल ट्रेनों को जब शुरू करने का ऐलान किया गया तो यात्री काफी खुश हुए. लेकिन चेहरे की ये खुशी उस वक्त शिकन में बदल गई जब यात्रियों को 10 रुपये के किराये की जगह 30 रुपये देने पड़ रहे हैं.