उपलब्धियों से भरा रहा मेरा 2 साल का कार्यकाल : मंत्री अमरजीत भगत - Chief Minister Bhupesh Baghel
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्री पद पर अपने 2 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की थी. उन्होंने इस दौरान अपने 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा रहने की स्थिति में नहीं है. राज्य का पीडीएस सिस्टम देश में उत्कृष्ट है. कोरोना संक्रमण के बीच हमने अंतिम व्यक्ति तक खाद्यान्न पहुंचाया है. उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले किसान का कर्ज माफ किया. कई योजनाएं लाई जिससे किसानों को भी लाभ मिला है. खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से भी बात की है.