EXCLUSIVE: CA टॉपर भ्रमर दे रहे हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के टिप्स - सीए टॉपर भ्रमर जैन
राजधानी रायपुर के रहने वाले भ्रमर जैन ने CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) फाइनल एग्जाम में देश में पहला स्थान हासिल किया है. राज्य में पहली बार CA के फाइनल में किसी छात्र ने देश भर में पहली रैंक हासिल की है. भ्रमर जैन को 800 अंक में से 611 अंक मिले हैं. उनकी इस उपलब्धि को लेकर ETV भारत ने भ्रमर जैन से बातचीत की. उन्होंने सफलता के मंत्र भी दिए हैं.
Last Updated : Mar 24, 2021, 9:15 AM IST