Dhan Panchayat in Janjgir Champa: पेंड्री धान खरीदी केंद्र का ईटीवी भारत ने लिया जायजा, किसानों ने गिनाईं ये समस्याएं - pandri paddy procurement center
धान पंचायत की इस कड़ी में ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की टीम ने जांजगीर चांपा के पेंड्री धान खरीदी केंद्र (Pendri Paddy Purchase Center) में जाकर धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया. किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. इस दौरान राजनीतिक दलों के किसान नेताओं ने भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप थोपे. जांजगीर (Janjgir Champa) जिला धान के उत्पादन के लिए छ्तीसगढ़ के अग्रणी जिलों में से एक है. जांजगीर चांपा की करीब 98 प्रतिशत कृषि भूमि सिंचित है. ऐसे में यहां धान पंचायत के जरिए प्रदेश भर की तस्वीर आसानी से समझी जा सकती है.
Last Updated : Dec 11, 2021, 2:11 PM IST