ध्वस्त हो रही है खुद की सुरक्षा के लिए महिलाओं और बच्चों को आगे करने की नक्सलियों की रणनीति ! - क्या है नक्सलियों की रणनीति
नक्सली अपने स्वार्थ के लिए बस्तर में महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करने में भी गुरेज नहीं करते. मुठभेड़ में नक्सली अक्सर महिलाओं और बच्चों को पहला घेरा में खड़े कर देते हैं. इनकी आड़ लेकर जवानों को निशाना बनाते हैं. जबकि हमारे पुलिस और अर्ध सैनिक बल महिला और बच्चों को देखकर हथियार का इस्तेमाल करने से पहले सोचते हैं. इसका लाभ पिछले कई सालों से उठा रहे नक्सलियों को पिछले कुछ समय से करारा झटका लगा है. जब फोर्स ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव लाया है.