101 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभय साहू ने बताई आजादी की कहानी
दुर्ग: देश 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. आज हम जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसके लिए कई क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी शहादत दी है. आजादी की इस लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई है. दुर्ग का पाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गढ़ रहा है. यहां से बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने गांधी जी के साथ आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था.आज कुछ गिने चुने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ही जीवित बचे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने आजादी के उगते सूरज को सलाम करने वाले पाटन ब्लॉक के तरीघाट निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभय साहू से खास बातचीत की है. अभय साहू अपने जीवन के 100 साल पूरे कर चुके हैं. आजादी के आंदोलन के दौरान अभय गांधी जी के साथ जेल भी गए थे. ETV भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने उन दिनों को याद किया है.
Last Updated : Jan 25, 2021, 11:56 AM IST