राम वन गमन पथ: सीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई - श्री राम वन गमन पथ
छत्तीसगढ़ में भगवान राम के वनवास काल से जुड़े स्थानों को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके लिए राम वन गमन पथ तैयार किया जा रहा है. ETV भारत आपको छत्तीसगढ़ के उन स्थानों से परिचित करा रहा है, जहां भगवान राम के चरण पड़े थे. छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ के तहत पहले चरण में 8 स्थलों को शामिल किया गया है. इनमें पहला है सीतामढ़ी हरचौका. कोरिया जिले के भरतपुर में स्थित सीतामढ़ी-हरचौका को प्रभु श्रीराम का पहला पडा़व माना जाता है. आइए नए साल में नई उम्मीदों के साथ भगवान राम के पथ पर चलते हैं.
Last Updated : Jan 4, 2021, 7:47 PM IST