नगर सरकार : अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 9 के लोगों की राय - ward 6 of ambikapur
सरगुजा : ईटीवी भारत के कार्यक्रम नगर सरकार के तहत अम्बिकापुर के वार्ड नंबर 9 के मतदाता से समस्याओं के बारे में चर्चा की. इस वार्ड में लगभग 23 हजार 302 मतदाता हैं, इस वार्ड से पूर्व मेयर प्रबोध मिंज भाजपा से पार्षद पद के उम्मीदवार हैं, वार्ड की मतदाताओं ने पूर्व पार्षद के कार्यकाल के विषय में अपनी राय दी है.