नगर सरकार: रायगढ़ के इंदिरा नगर वार्ड के लोगों की राय - मंगल भवन का निर्माण
रायगढ़ : नगर निगम का वार्ड नंबर-7 इंदिरा नगर जिले के हृदय स्थल में बसा हुआ है. वार्ड में पिछले 20 साल से कांग्रेस के पार्षद रहे है. वार्ड के लोगो का कहना है कि पार्षद ने वार्ड में सड़क,पानी,बिजली की समस्या को दूर किया है,तालाबों का भी सौंदर्यकरण किया गया है. कुछ काम जैसे- मंगल भवन का निर्माण होना अभी बाकि है. आज ETV भारत वार्ड की समस्याओं को लेकर सीधे वार्डवासी से बात कर रही है. देखिये यहां के लोग का अपने शहर-वार्ड और पार्षद के बारे क्या कहते हैं.