नगर सरकार : रायपुर के डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड के लोगों की राय - डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड
रायपुर: आज हम नगर सरकार में चर्चा कर रहे हैं डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 की. परिसिमन के बाद यह वार्ड छोटा हो गया है. पहले यहां तकरीबन 21 हजार वोटर्स थे, लेकिन अब केवल 13,343 हजार वोटर्स बचे हैं. यहां पिछले 15 सालों से भाजपा के यादराम साहू पार्षद रहे हैं. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है. भाजपा ने मीनल चौबे पर दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस ने तुषार पांडेय को मैदान में उतारा है.