जांजगीर: आंवला बाड़ी से गायब हो रहे हजारों आंवले के पेड़ - Encroachment in the forest in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा जिले के बारगांव में हजारों की संख्या में लगे आंवले के पेड़ आज संकट में है. सही तरीके से देखभाल नहीं होने और अतिक्रमणकारियों की वजह से डेढ़ दशक पुराने आंवले के हजारों पेड़ ठूठ बनकर रह गए हैं. बचे हुए पेड़ों पर भी अतिक्रमणकारियों की नजर है. पंचायत के पास भी पेड़ों को बचाने के लिए फंड नहीं है.
TAGGED:
janjgir champa NEWS