VIDEO: गर्मी दूर करने के लिए तालाब में कूद पड़ा हाथी का दल - तालाब में हाथी
गरियाबंद में हाथियों के दल का ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. एक साथ 17 हाथियों का पूरा कुनबा जब अपनी मस्ती में आया, तो नजारा देखने लायक था. ये दल दिनभर घने जंगलों में था. खुले तालाब में ये हाथी नहाते और खूब मस्ती करते दिखे. गरियाबंद का यह इलाका इनके लिए बेहद नया है. पहली बार हाथियों का झुंड गरियाबंद जिले के कोचवाय और हरदी के जंगल में पहुंचा.