महासमुंद में दंतैल हाथी का आतंक - महासमुंद न्यूज
महासमुंद: जिले के गुडरुहडीह गांव में दंतेल हाथी दिखा है. दंतैल हाथी के सड़क पर मौजूद होने से ग्रामीण दहशत में है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रमीणों की मदद से हाथी को खदेड़ने में सफलता हासिल की है.