राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों की दहशत, दल से बिछड़े हाथी ने गांव में मचाया उत्पात - Elephant Panic in Balrampur
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर और करवा क्षेत्र में हाथियों के कारण दहशत का माहौल बन गया है. पिछली रात दल से बिछड़ा हुआ एक अकेला हाथी रहवासी इलाकों में वह घुस गया था. उसने पूरे गांव में उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने शोर मचाकर और पटाखा जलाकर हाथी को वहां से भगाया. जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. इलाके में वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.