जांजगीर-चांपा में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर - भारत बंद के आह्वान का व्यापक असर
जांजगीर-चांपा में किसानों के भारत बंद के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला है. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बंद को समर्थन देने की बात कही थी. भारत बंद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार समर्थन दिया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्तर पर बंद का आह्वान किया. इस दौरान कांग्रेसियों के साथ किसान नजर नहीं आए.