EXCLUSIVE: परों से नहीं हौसले से उड़ेंगे चित्रसेन, करेंगे माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई - चित्रसेन साहू ने ETV भारत
रायपुर: कहते हैं जब आपके हौसले बड़े हों तो कोई भी मुसीबत आपकी उड़ान नहीं रोक सकती. ऐसी ही एक कहानी है बालोद के रहने वाले पर्वतारोही चित्रसेन की. चित्रसेन पूरे देश और राज्य में एकमात्र ऐसे युवा हैं जो डबल एंप्यूटी हैं यानी उनके दोनों पैर नहीं है और वो माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई पर जा रहे हैं. ब्लेड रनर चित्रसेन साहू 'अपने पैरों पर खड़े हैं' मिशन के तहत अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया स्थित किलिमंजारो जिसकी ऊंचाई 5895 मीटर है, उसे फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं.
Last Updated : Sep 16, 2019, 9:49 PM IST