दुर्ग जिला अस्पताल में व्यवस्था ठीक, लेकिन डॉक्टरों के व्यवहार से नाखुश हैं मरीज - दुर्ग जिला अस्पताल में मरीजों से दुर्व्यवहार
मुख्यमंत्री के गृह जिले का जिला अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. जिसके चलते मरीजों को तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. और तो और मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचता है तो यहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. इसे लेकर मरीजों के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. जिला अस्पताल में पहुंचाने वाले मरीजों और उनके परिजनों से ETV भारत ने चर्चा की और उनसे अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं है. लेकिन यहां डॉक्टरों का व्यवहार सही नहीं है.