योग करें कोरोना से बचें: सम्मुख राव से सीखिए आसान स्टेप - Steps of yoga
योगा में पीएचडी कर रहे स्कॉलर सम्मुख राव बताते हैं कि संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप योग के माध्यम से स्वस्थ रख सकते हैं. अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं. ETV भारत आपको योगा के पीएचडी स्कॉलर सम्मुख राव से योगा सीखने का मौका दे रहा है.