VIDEO: जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, मादर की थाप पर थिरके नर्तक - जशपुर डेली न्यूज
जशपुर में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. योजना में जिले भर से आए युवाओं ने अपनी कलाप्रतिभा का प्रदर्शन किया. मादर की थाप पर थिरकते युवा नर्तक दलों के प्रतिभागियों ने पारंम्परिक लोकगीत और नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी. इस अवसर पर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. महोत्सव में लगभग 700 युवा कलाकरों ने भाग लिया था. कार्यक्रम में युवाओं ने छत्तीसगढी व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया.