छत्तीसगढ़ बजट 2021: जनता की उम्मीदें और सरकार की चुनौती पर खास चर्चा - Chhattisgarh budget 2021
रायपुर: भूपेश बघेल सरकार का आगामी बजट 1 मार्च को पेश होने जा रहा है. इस बजट को लेकर हर वर्ग में खासी उम्मीद है कि सरकार अपने बजट प्रावधानों से लोगों को बेरोजगारी, महंगाई से राहत देगी. लोगों को कृषि और स्वास्थ्य सेक्टर के लिए नई सुविधाओं का दरवाजा खोले जाने की भी उम्मीद है, लेकिन वैश्विक आर्थिक स्थिति के मद्देनजर ये कर पाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. किसान पुत्र सीएम भूपेश बघेल चुनौती के बीच कैसे चमकना है ये जानते हैं. ऐसे में आम जनता की उम्मीद अपनी सरकार से बढ़ना लाजमी है. इस बीच आर्थिक सर्वेक्षण ने उम्मीद और बढ़ा दी है और इससे पता चलता है कि क्यों छत्तीसगढ़ को संभावनाओं का गढ़ कहा जाता है. इस उम्मीद और चुनौती पर चर्चा के लिए ETV भारत के साथ अर्थशास्त्री रविन्द्र ब्रह्मे, ऑटोमोबाइल कारोबारी FADA के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और बैंकर्स प्रीती उपाध्याय जुड़ी हैं.