त्रिवेणी संगम के पास महानदी में पसरी गंदगी - राजिम विधायक अमितेश शुक्ला
गरियाबंद इलाके में महानदी के हालात खराब हैं. त्रिवेणी संगम के पास भी महानदी में गंदगी पसरी हुई है. राजिम विधायक अमितेश शुक्ला का कहना है कि महानदी पर गलत तरिके से एनिकट बनाया गया है. जिसके कारण गंदगी अब मदिरों तक पहुंच रही है. महानदी के हालात पर ETV भारत ने विशेष रिपोर्ट तैयार किया है.