मां महामाया के दर्शन और आरती के बिना अधूरी है नवरात्रि - maa mahamaya
नवरात्रि की धूम पूरे शहर में है. भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए दीप प्रज्जवलित कर नौ दिन तक व्रत रखते हैं, ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो. ये नौ दिन भक्तों के लिए बेहद ही खास होते हैं, जिसका इंतजार भक्तों को सालभर रहता है. इन नौ दिन रतनपुर के मां महामाया मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहता है. मां के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं. मां महामाया को सिद्द पीठ का दर्जा मिला है. ऐसी मान्यता है कि विशेषकर नवरात्रि के दिनों में जो भक्त मां के दर्शन करते है उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:03 PM IST