देवउठनी एकादशी : नींद से जागेंगे देव, आज से गूंजेगी शहनाइयां - dev uthani ekadashi
देवउठनी एकादशी आज मनाई जा रही है. कुछ जगहों पर इसे छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन तुलसी विवाह होता है. ये एकादशी हरि प्रबोधिनी और देवोत्थान के नाम से भी जानी जाती है. देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु निंद्रा के बाद उठते हैं इसलिए इसे देवोत्थान एकादशी भी कहते हैं. इस त्योहार के लिए राजधानी के बाजारों में फल, फूल, सब्जी और मिठाई दुकानें सज गई हैं लेकिन ग्राहकों के इंतजार में हैं. कोरोना वायरस हर रंग फीके कर रहा है. इस त्योहार की रौनक भी बाजार में नजर नहीं आ रही है.