कवर्धा में किसानों का हल्ला बोल, खाद और बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया कलेक्टर का घेराव - कलेक्टर का घेराव
कवर्धा में किसानों ने खाद-बीज नहीं मिलने कृषि कार्यालय के बाहर पहुंचकर बवाल काटा. सभी अन्नदाता अधिकारियों से तत्काल बीज की मांग करने लगे. किसान कैलाश चंद्रवंशी की माने तो बिना बीज और किसान के अन्नदाता खेती कैसे कर सकता है. किसानों का कहना है कि फसल की बुआई का समय आ गया. लेकिन उन्हें बीज उपलब्ध नहीं कराया गया. जिससे किसानों का गुस्सा और भड़क गया. हालांकि काफी समझाने और आश्वासन के बाद किसान वहां से लौट गए. कृषि अधिकारी इस मुद्दे में सहकारी समितियों को दोषी ठहरा रहे हैं. उन्होंने सारा ठीकरा सहकारी समितियों पर फोड़ दिया है. जल्द ही खाद और बीज के वितरण की बात अधिकारियों ने कही है.