ऐसे बनती है बस्तर की चटकारे वाली देसी चटनी - Bastar desi chutney
बस्तर की कला और संस्कृति के बाद अब यहां का स्वाद भी लोगों को खूब भा रहा है. देसी चटनी का टेस्ट लोग पसंद कर रहे हैं. कैसे बनती है ये चटनी और किस तरह महिलाओं के रोजगार का जरिया बनी है, देखिए इस रिपोर्ट में.