चिता से उठकर खड़ा हुआ मुर्दा, देखते ही देखते चलने लगी सांसें - dead body stand up from funeral
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में गुरुवार को मुक्तिधाम में उस समय खलबली मच गई. जब एक लाश चिता से उठ कर बैठ गई और आवाज निकालने लगी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और एम्बुलेंस को फोन किया. मुक्तिधाम में डॉक्टर भी पहुंचे और एम्बुलेंस भी पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद भी परिजन नहीं माने तो उस मृतक को फिर जिला अस्पताल ले गये जहा उसकी जांच हुई पर वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसक पूरा मामला अशोक नगर का है जहां अनिल जैन नाम के युवक की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.